India vs Australia 2nd ODI: Shikhar Dhawan ready to vacate opening slot |वनइंडिया हिंदी

2020-01-16 186

India opener Shikhar Dhawan on Tuesday said he is ready to bat anywhere for the country in the remaining two ODIs against Australia. Dhawan, who returned to India’s ODI side after an injury lay-off. India’s decision to play both Dhawan and Rahul in the XI and demote Kohli to No.4 met with a lot of criticism from former cricketers from both India and Australia.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में 10 विकेट से मिली हार के बाद कप्तान कोहली के प्रयोगों की आलोचना हो रही है। तीन नंबर पर बल्लेबाजी न करके 4 नंबर पर खुद को शिफ्ट करने की विराट सोच को क्रिकेट के दिग्गज और फैंस गलत बता रहे हैं। इसी बीच टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इन प्रयोगों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।धवन ने कहा कि वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हैं।

#INDvsAUS #2ndODI #ShikharDhawan